रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ! ■ "राखी: सिर्फ एक धागा नहीं, विश्वास, सम्मान और रिश्तों की डोर है" ■ "राखी का धागा हाथ पर नहीं, दिल पर बाँधिए—यही रिश्ता उम्रभर टिका रहेगा।" ■ "राखी का दिन सिर्फ़ कैलेंडर की तारीख नहीं—यह एक वचन है, जिसे हर रोज़ निभाना है। बहन का प्यार और भाई का संकल्प सिर्फ़ एक दिन नहीं, बल्कि ज़िंदगी भर का होना चाहिए।" ■ शिक्षक, जो बच्चों की ज़िंदगी को आकार देते हैं—वे भी अपने हर छात्र के दिल में विश्वास और प्रेरणा की डोर बाँधें। अनामिका गुप्ता, एजुकेशन डायरेक्टर, आधारशिला स्कूल आधारशिला स्कूल की एजुकेशन डायरेक्टर अनामिका गुप्ता ने कहा कि साल में एक बार आने वाला रक्षाबंधन सिर्फ़ भाई-बहन के बीच एक धागा बाँधने का दिन नहीं है, बल्कि यह रिश्तों की गरिमा, सम्मान और विश्वास की अमिट याद दिलाने वाला पर्व है। लेकिन बदलते समय में यह रिश्ता औपचारिकताओं में सिमटता जा रहा है—मिठाई, तोहफ़े और सोशल मीडिया पोस्ट तक सीमित होकर। असली सवाल है—क्या हम राखी के सही मायनों को जी रहे हैं? उन्होंने कहा राखी हमें सिखाती है कि—भाई सिर्फ़ अपनी बहन ही नहीं, हर लड़की की इज़्ज़त करे। बहन भी अपने भाई के साथ-साथ भाभी, ननद और परिवार के हर रिश्ते को सम्मान दे। यह पर्व सिर्फ़ खून के रिश्तों का नहीं, दिल के रिश्तों का भी उत्सव है। समाज में फैल रही कुरीतियों को मिलकर समाप्त करने का प्रण लें। आज के दौर में भाई-बहन का रिश्ता नज़दीकियों से ज़्यादा दूरियों का शिकार हो रहा है। ईगो, समय की कमी और आपसी कटुता ने अपनापन छीन लिया है। लेकिन राखी हमें याद दिलाती है कि रिश्ते सिर्फ़ बनाए नहीं जाते, उन्हें निभाया भी जाता है—सम्मान, विश्वास और संवाद से। इस रक्षाबंधन पर हमें प्रण लेना चाहिए—हम एक-दूसरे के आत्मसम्मान की रक्षा करेंगे। हम रिश्तों में दूरी नहीं, अपनापन और सहयोग बढ़ाएँगे। हम अपनी अगली पीढ़ी को सिखाएँगे कि इज़्ज़त शब्दों से नहीं, व्यवहार से मिलती है। उन्होंने अध्यापकों को भी कहा की वे अपने प्रोफेशन का सम्मान करें, क्योंकि काम के प्रति निष्ठा ही असली पहचान है। शिक्षक, जो बच्चों की ज़िंदगी को आकार देते हैं—वे भी अपने हर छात्र के दिल में विश्वास और प्रेरणा की डोर बाँधें। आइए, इस बार राखी के साथ हम विश्वास, सम्मान और रिश्तों की डोर भी मज़बूती से बाँधें। यही होगा इस पर्व का असली उत्सव, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बनेगा।