ज़ोन लेवल जूडो में उदय कुमार की शानदार जीत!

ज़ोन लेवल जूडो में उदय कुमार की शानदार जीत! आधारशिला स्कूल के कक्षा 6 के छात्र उदय कुमार ने Zone School Tournament में शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 28 जुलाई को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामसरा में आयोजित की गई थी। उदय ने अपनी फुर्ती, आत्मविश्वास और तकनीक से सभी का मन मोहा और U-14 जूडो प्रतियोगिता में ज़ोन स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल मैनेजमेंट को उदय की इस उपलब्धि पर गर्व है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।