आधारशिला के सितारों ने जोन लेवल कैरम प्रतियोगिता में मारी बाज़ी
आधारशिला के सितारों ने जोन लेवल कैरम प्रतियोगिता में मारी बाज़ी 22 जुलाई को किकरखेड़ा गाँव स्थित Govt.High School में आयोजित ज़ोन स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। U14 Boys: मनमीत (7वीं), अभय (8वीं), U-14 Girls: कोमल (8वीं), प्रतिभा (8वीं), U-17 Girls: हरसेस (8वीं), गणीश (8वीं), U-17 Boys: शानवीर (8वीं), वरुण (8वीं) ने अच्छा प्रदर्शन कर सबका दिल मोह लिया। टीम परिणाम: U-14 Boys & Girls का प्रथम स्थान, U-17 Girls का प्रथम स्थान, U-17 Boys का द्वितीय स्थान रहा। स्कूल की प्रिंसिपल और एक्टिविटी ब्लॉक इंचार्ज ने सभी विजेताओं और स्पोर्ट्स टीचर रितु मैम को बधाई दी।