अध्यापक दिवस पर आधारशिला स्कूल का अनूठा योगदान
अध्यापक दिवस पर आधारशिला स्कूल का अनूठा योगदान ■ बाढ़ पीड़ितों का सहारा बने आधारशिला स्कूल के शिक्षक आधारशिला स्कूल ने इस बार अध्यापक दिवस को एक नई दिशा देते हुए समाज सेवा की मिसाल पेश की। स्कूल के स्टाफ ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री एकत्रित कर “सहारा – Flood Relief Mission” को समर्पित की। यह मानवीय और संवेदनशील पहल न केवल पीड़ित परिवारों के लिए सहारा बनी, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायी उदाहरण है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ तथा सहारा टीम के सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि अध्यापन के साथ-साथ जरूरतमंदों की सेवा में भी आधारशिला स्कूल हमेशा अग्रणी रहेगा।