आधारशिला का वासुदेव सिंह स्विमिंग में चमका, जीते तीन मेडल
आधारशिला का वासुदेव सिंह स्विमिंग में चमका, जीते तीन मेडल डीपीएस अबोहर में आयोजित स्विमिंग प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल के कक्षा 6वीं रीगल सेक्शन में पढ़ने वाले होनहार छात्र वासुदेव सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में दूसरा स्थान, 50 मीटर बटरफ्लाई में दूसरा स्थान और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में तीसरा स्थान हासिल कर तीन मेडल अपने नाम किए। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे आधारशिला स्कूल के लिए गर्व की बात है। खेल और अन्य गतिविधियों में लगातार अवसर देने वाला आधारशिला स्कूल अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और वासुदेव सिंह की यह सफलता उसी का प्रमाण है।