ADHARSHILA SCHOOL ABOHAR

स्टेट लेवल योग प्रतियोगिता" की मेज़बानी करेगा अबोहर का आधारशिला स्कूल ■ 25 जिलों के प्रतिभागी जुटेंगे आधारशिला में, योग महोत्सव की तैयारियां जोरों पर ■ योग के माध्यम से अनुशासन और स्वास्थ्य का संदेश देगा आधारशिला स्कूल आधारशिला स्कूल, अबोहर में 13 से 15 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश के लगभग 25 जिलों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने कहा कि “यह हमारा सौभाग्य है कि हमें राज्य स्तरीय आयोजन की मेज़बानी का अवसर मिला है। हम पूरी लगन और समर्पण से इस आयोजन को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।” जिला शिक्षा अधिकारी अजय त्रिपाठी और जिला खेल अधिकारी पंकज कंबोज ने प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पिछले वर्ष हुई प्रतियोगिता में आधारशिला स्कूल के उत्कृष्ट प्रबंधन और सहयोग को देखते हुए इस बार भी राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन यहीं करने का निर्णय लिया गया है। यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में स्वास्थ्य और अनुशासन की भावना को प्रबल करेगा, बल्कि योग के महत्व को समाज में और सशक्त रूप से स्थापित करेगा।