गर्व का पल-आधारशिला की प्रिंसिपल को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड की तरफ से मिलेगा BEST PRINCIPAL अवार्ड

"गर्व का पल-आधारशिला की प्रिंसिपल को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड की तरफ से मिलेगा Best Principal अवार्ड ■ डॉ. किरण बेदी और सायना नेहवाल करेंगी सम्मान- शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान की पहचान" आधारशिला स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती मनी वधवा को इंडियन टैलेंट ओलंपियाड द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए 'बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड' से नवाजा जाएगा। यह सम्मान उन्हें नवाचारपूर्ण शैक्षणिक नेतृत्व, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयासों, और शिक्षकों को प्रेरित करने वाली सोच के लिए दिया जा रहा है। इस भव्य सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 9 नवंबर 2025 को मुंबई में किया जाएगा, जिसमें देशभर के चुनिंदा प्रिंसिपल्स को सम्मानित किया जाएगा। इस गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. किरण बेदी – भारत की प्रथम महिला आईपीएस, सायना नेहवाल – ओलंपिक पदक विजेता और पद्म भूषण सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी अधिकारी शामिल होंगी। आधारशिला स्कूल के पेरेंट्स और टीचर्स इस अद्भुत उपलब्धि पर मनी वधवा को अग्रिम बधाई देते हैं और उनके इस राष्ट्रीय स्तर के सम्मान को लेकर गौरवान्वित महसूस करते हैं।