Media Gallery

नई दिल्ली में राष्ट्रीय मंच पर चमका अबोहर का नाम ■ राजीव गुप्ता को मिला एजुकेशन आइकॉन ऑफ द ईयर 2025 अवार्ड ■ आधारशिला की उपलब्धि — शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मान नई दिल्ली में आयोजित "नेशनल एजुकेशन कॉन्क्लेव" में आधारशिला स्कूल, अबोहर के डायरेक्टर राजीव गुप्ता को “एजुकेशन आइकॉन ऑफ द ईयर 2025” अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान, दूरदर्शी नेतृत्व और छात्रों के समग्र विकास के प्रति निरंतर समर्पण के लिए प्रदान किया गया। राजीव गुप्ता के नेतृत्व में आधारशिला स्कूल ने शिक्षा, खेल और गतिविधियों में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। उनका मानना है कि स्कूल का असली उद्देश्य बच्चों को केवल पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन, और नैतिक मूल्यों का निर्माण करना है। उन्होंने यह सम्मान पूरी आधारशिला टीम को समर्पित करते हुए कहा — "यह उपलब्धि हमारे सभी शिक्षकों, स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है।" गौरतलब है कि इससे पहले भी स्कूल को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाजा जा चुका है।